चहनियां (चंदौली), दिसम्बर 22 -- यूपी के चंदौली में बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज में रविवार देर रात तीन मंजिले मकान के पिछले हिस्से के पास जबरदस्त धमाका हो गया। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि मकान के पिछले हिस्से की दीवार उड़ गई। अन्य दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं। मकान के अंदर सो रहे एक दर्जन से अधिक किन्नरों ने बाहर भागकर जान बचाई। तीन चोटिल हुए हैं। घटना के पीछे पैसे के लेन-देन का विवाद बताया जा रहा है। मामले में चार नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ बलुआ थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। चहनियां-धानापुर मार्ग पर मोहरगंज में पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर खुशबू किन्नर का निजी मकान है। रविवार की रात करीब 15 किन्नर उसमें सो रहे थे। करीब साढ़े 12 बजे मकान के पिछले हिस्से की दीवार से सटाकर तेज धमाक...