वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 21 -- आवारा कुत्तों के हमलों को लेकर देशभर में सामने आ रही घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट की चिंता सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में नगर विकास विभाग हरकत में आ गया है। जनसुरक्षा और पशु कल्याण के संतुलन को ध्यान में रखते हुए अब कटखने और बार-बार काटने वाले कुत्तों का विस्तृत रिकॉर्ड एनीमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) सेंटर में तैयार किया जाएगा। इस संबंध में नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने सभी नगर निकायों के प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यदि किसी क्षेत्र में एक ही कुत्ते द्वारा बार-बार लोगों को काटने की शिकायत मिलती है, तो नगर निकाय स्तर पर गठित तीन सदस्यीय टीम उसके व्यवहार की निगरानी करेगी। ऐसे कुत्ते को एबीसी सेंटर में निश्चित अवधि के लिए रखा जाएगा, जहां उसके आचरण, आक्रामकता और स्वास्थ्य से जुड़ी ...