अमेठी, अक्टूबर 4 -- यूपी पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चंदौली, जौनपुर व अमेठी जिले में गोतस्करी की घटनाओं में संलिप्त 50 हजार के इनामी को गिरफ्तार कर लिया है। एक सप्ताह के अंदर हुई तीसरी पुलिस मुठभेड़ में एसओजी टीम व रामगंज पुलिस ने गोतस्करी के अभियुक्त को धर दबोचा। अभियुक्त द्वारा चलाई गई गोली के जवाब में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसका इलाज कराकर विधिक कार्रवाई के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। एएसपी ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि बीते 11 सितम्बर की रात गोवंश लादकर ले जा रही पिकअप गाड़ी को रोकने पर पिकअप सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया था। जिसमें से पांच अभियुक्तों को पुलिस ने 15 दिन पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं एक अभियुक्त अरुण को ब...