सफदरगंज (बाराबंकी), जनवरी 19 -- यूपी के बाराबंकी में अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर चौपुला के पास सोमवार की सुबह एंटी करप्शन टीम अयोध्या ने एक दरोगा और उसके साथी को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम आरोपी को सफदरगंज थाना ले गई। यहां मुकदमा दर्ज कराने के बाद टीम आरोपी को अयोध्या लेकर चली गई। बताया जा रहा है कि एक मुकदमे में आरोपियों के नाम नहीं बढ़ाने के नाम पर विवेचक दरोगा ने 50 हजार रुपये मांगे थे। सफदरगंज थाना क्षेत्र के अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर चौपुला के पास एंटी करप्शन टीम ने एक दरोगा व उसके साथी को 25 हजार रुपये के साथ धर दबोचा। टीम आरोपियों को हिरासत में लेकर सफदरगंज थाना ले गई। पकड़े गए आरोपी दरोगा का नाम सुरेश कुमार और सहयोगी का नाम अरशद खुर्शीद बताया जा रहा है। टीम ने दोनों के खिलाफ मुकदमा सफदरगंज थाना में दर्ज कराया है। थान...