रोहित मिश्र, जनवरी 14 -- कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व भले ही समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन बरकरार रखकर अगले साल प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में उतरना चाहता है, लेकिन यूपी कांग्रेस के कई नेताओं की राय इससे फर्क है। वे चाहते हैं कि पार्टी या तो अकेले चुनाव मैदान में जाए या बसपा से मिल कर चुनाव लड़े। बीते दिनों पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में सपा के बजाय बसपा से गठबंधन के हिमायतियों की संख्या ज्यादा थी। हालांकि बसपा सुप्रीमो मायावती ने पिछले साल नौ अक्टूबर को बसपा के संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर लखनऊ में आयोजित रैली में घोषणा की थी कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में 2027 में होने वाला विधानसभा चुनाव अकेले के दम पर लड़ेगी। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस गठबंधन के नतीजों से उत्साहित दोनों दल के शीर्ष नेतृत्व...