रामपुर, जून 16 -- यूपी में शादी के बाद पति-पत्नी और वो के चक्कर में कई कांड हो रहे हैं। पत्नी और उसके प्रेमी के हाथों पतियों की हत्या के पिछले दो महीने में ही एक दर्जन मामले सामने आए हैं। इस बीच यूपी के रामपुर में शादी से ठीक एक दिन पहले मर्डर हो गया है। दुल्हन ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर दूल्हे को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने सोमवार को लापता दूल्हे का शव बरामद कर दुल्हन, उसके प्रेमी समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या और अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। प्रेमी और उसके एक दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। गंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला गूजर टोला स्थित फकीरों वाला फाटक निवासी निहाल (35) पुत्र मुशर्रत अली शादी-पार्टी में खाना बनाने का काम करता था। निहाल की शादी चार माह पहले भोट थाना क्षेत्र के धनुपुरा गांव निवासी गुलफशा से तय हुई थी और 15 जून...