नई दिल्ली, जनवरी 14 -- यूपी और खासकर बनारस में अपना घर का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी है। आने वाले समय में काशी को पांच बड़ी आवासीय परियोजनाओं की सौगात मिलने जा रही है। हरहुआ, पिंडरा, कल्लीपुर, गंजारी और मढ़नी में प्रस्तावित इन परियोजनाओं के लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण और आवास विकास परिषद ने भूमि खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी है। हरहुआ क्षेत्र में 250 हेक्टेयर में प्रस्तावित आवासीय परियोजना 'वर्ल्ड सिटी एक्सपो' के लिए मंगलवार से भू-स्वामियों को नोटिस जारी किए जाने लगे हैं। मढ़नी परियोजना के लिए विकास प्राधिकरण के सचिव ने गांव में कैंप लगाकर लैंड पूलिंग के तहत भूमि उपलब्ध कराने पर किसानों से वार्ता की। पिछले 25 वर्षों में आवासीय परियोजना नहीं आने से कॉलोनाइजरों ने खूब लाभ उठाया। जिसका दुष्परिणाम रहा कि शहर में अनियोजित विकास तेजी से पनपा। ...