कानपुर, सितम्बर 20 -- कानपुर के कर्नलगंज थानाक्षेत्र में अजब-गजब केस दर्ज हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक दहेज न मिलने पर पति और ससुरालियों ने महिला को कमरे में बंद कर दिया। नाली से अंदर कोबरा छोड़ दिया। सांप ने महिला को डस लिया। वह चीखती रही पर ससुराली बचाने की जगह बाहर हंसते रहे। सूचना पर पहुंची बहन ने उसे बचाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां महिला का इलाज चल रहा है। पति समेत सात ससुरालियों पर गैर इरादतन हत्या के प्रयास समेत कई आरोपों में केस दर्ज किया गया है। चमनगंज की रिजवाना की तहरीर के अनुसार 19 मार्च वर्ष 2021 को उनकी बहन रेशमा का निकाह कर्नलगंज निवासी शहनवाज से हुआ था। शादी के कुछ दिनों बाद ही कम दहेज को लेकर ससुरालीजन बहन को ताने मारने के साथ यातनाएं देने लगे थे। कमरा बनवाने के लिए पिता ने जैसे-तैसे डेढ़ लाख रुपये दिए। फिर पांच लाख की और मांग...