लखनऊ, जून 2 -- लखनऊ। यूपी बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं के पास परीक्षार्थियों के अंक पत्र और प्रमाण पत्र राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में मंगलवार और बुधवार को वितरित किये जाएंगे। डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त और वित्तविहीन स्कूलों के प्रधानाचार्य खुद एवं स्कूल के नामित किसी शिक्षिक व कर्मचारी को भेजकर अंक पत्र और प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2026 में देने वाले शैक्षिक सत्र 2024-25 के परीक्षार्थियों के कक्षा-9 के अग्रिम पंजीकरण कार्ड एवं नामावली के अलावा हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के पास परीक्षार्थियों के प्रमाण-पत्र और अंकपत्र का लिफाफा आ चुका है। सभी स्कूल दो दिन के भीतर आकर इसे प्राप्त कर लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...