बदायूं, जनवरी 22 -- बदायूं। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने के लिये परीक्षार्थियों को इस बार प्रवेश पत्र के साथ ही आधार कार्ड दिखाना होगा। इसके बाद ही उन्हें गेट के अंदर प्रवेश मिलेगा। बोर्ड के इस फरमान के बाद जिन परीक्षार्थियों के आधार में नाम में भिन्नता है या फिर और कोई खामी है, वह सही करा रहे हैं। यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में नकल रोकने के लिए इस बार कड़े नियम बनाये हैं, जिससे किसी भी केंद्र पर नकल न होने पाये। बोर्ड ने इस बार प्रवेश पत्र के साथ ही पहचान के लिये आधार कार्ड भी अनिवार्य कर दिया है। परीक्षार्थी के लिए प्रवेश के दौरान प्रवेश पत्र के साथ अपने आधार की मूल प्रति दिखानी होगी। बोर्ड के इस नियम से कोई भी इस बार फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा नहीं दे पायेगा। डीआईओएस लालजी यादव ने बताया कि बोर्...