फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 17 -- फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) परीक्षा की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग के पोर्टल पर माध्यमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों का ब्योरा अपलोड कर दिया गया है। जल्द ही कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव ने निर्देश दिए थे कि सभी माध्यमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों का ब्योरा विभागीय पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाए, जिससे कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाने के दौरान कोई दिक्कत न आए। अक्सर होता यह था कि कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी के दौरान शुद्धिकरण डेटा फीड न होने से रिटायर्ड शिक्षकों की भी भूलवश ड्यूटी लगा दी जाती थी। पोर्टल पर शिक्षकों का शुद्धिकरण डेटा फीड होने ...