गाज़ियाबाद, दिसम्बर 31 -- गाजियाबाद। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 64 केंद्र निर्धारित किए गए हैं। केंद्रों के लिए मांगी गईं आपत्तियों का निस्तारण कर यूपी बोर्ड की ओर से केंद्रों को मंजूरी दे दी गई हैं। सत्र 2025-26 में जिले में बोर्ड परीक्षाओं के लिए दसवीं और बारहवीं के 53,884 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ हैं। इसमें हाईस्कूले के 28,574 और इंटर के 25,314 विद्यार्थी शामिल हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि निर्धारित केंद्रों पर 65 आपत्तियां आई थीं। समिति ने सभी का निस्तारण कर केंद्र तय किए गए हैं,जिस केंद्र पर कोई कमी है, वहां व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...