एटा, नवम्बर 17 -- यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 के आयोजन को लेकर सोमवार को खेल एवं स्काउट भवन में बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक डा. इंद्रजीत ने राजकीय, सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्यों को स्कूल डाटा ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कराये जाने को निर्देशित किया। सोमवार को आयोजित बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए कि बोर्ड परीक्षा 2026 से संबंधित डाटा ऑनलाइन पोर्टल पर वित्तविहीन विद्यालयों से अपलोड न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। विकासखंड पर प्रधानाचार्य को नोडल अधिकारी नामित करते हुए प्रत्येक नोडल अधिकारी को 1000 पंजीकरण का लक्ष्य दिया गया है। प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज एटा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज गहराना, राजकीय हाई स्कूल कुसवा सहित एमजीएचएम इंटर कॉल...