चंदौली, जून 12 -- चंदौली। जिले में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण कर टाप टेन में जगह बनाने वाले मेधावियों को टैबलेट और प्रशस्ति पत्र और समेकित चेक देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए 12 जून गुरुवार को कलेक्ट्रेट में कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री, विधायकगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि और आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। वर्ष 2025 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 20 मेधावियों ने टाप टेन में स्थान बनाया था। इसमें एक मेधावी प्रदेश स्तर की सूची में भी शामिल रहा। वहीं 19 जिला स्तर की सूची में हैं। प्रदेश स्तर की सूची में शामिल मेधावी को लखनऊ में मुख्यमंत्री के हाथों एक लाख का समेकित चेक और टैबलेट प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। वहीं अन्य मेधावि...