नोएडा, दिसम्बर 21 -- नोएडा, संवाददाता। यूपी बोर्ड ने 10वीं-12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को अपने विवरण में त्रुटि को ठीक करने के लिए 29 दिसंबर तक एक और मौका दिया है। इस संबंध में परिषद से जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश मिले हैं। निर्देश में कहा गया है कि इसके बाद भी यदि किसी छात्र के अंक पत्र या सह प्रमाण पत्र में त्रुटि मिलती है तो उसके लिए संस्था प्रधान और डीआईओएस जिम्मेदार होंगे। छात्रों के विवरण में त्रुटि जैसे जन्मतिथि में संशोधन, विषय, जेंडर, छात्र के माता पिता के पूर्ण नाम में संशोधन न हुआ हो तो, जिला विद्यालय निरीक्षक दस्तावेजों की पूर्ति कराते हुए अपनी संस्तुति और स्पष्ट आख्या सहित 29 दिसंबर तक परिषद कार्यालय में प्राप्त कराएंगे। साथ ही इस संबंध में इस आशय का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएंगे। यदि परीक्षावधि में छात्र-छात्राओं क...