मऊ, दिसम्बर 20 -- मऊ, संवाददाता। आपत्तियों एवं दावों की जांच के बाद जिला स्तर पर गठित कमेटी द्वारा भेजी गई जांच रिपोर्ट पर यूपी बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों की सूची को फाइनल रूप दे दिया है। अनंतिम सूची में शामिल सात परीक्षा केंद्रों पर सुविधाएं न मिलने पर उन्हें परीक्षा केंद्रों की सूची से बाहर कर दिया है तो 31 नए कॉलेजों को परीक्षा केंद्रों की सूची में शामिल कर लिया है। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों की कुल संख्या 127 हो गई है। वेबसाइट पर अपलोड किए गए परीक्षा केंद्रों को लेकर यदि किसी प्रकार की आपत्ति 22 दिसंबर तक ऑनलाइन दर्ज कराया जा सकता है। यूपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए बोर्ड की तरफ से आठ राजकीय, 61 सहायता प्राप्त और 34 वित्तविहीन सहित 103 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। बोर्ड की तरफ से जारी किए गए परीक...