कुशीनगर, दिसम्बर 12 -- कुशीनगर। तरयासुजान के हाईवे स्थित यूपी-बिहार सीमा बहादुरपुर इलाके में फाइनेंस कंपनी का नाम लेकर ट्रक चालकों से अवैध वसूली का खेल खुलेआम चल रहा है। वसूली के दौरान आए दिन मारपीट की घटनाएं भी सामने आ रही हैं, लेकिन दोनों राज्यों की पुलिस सीमा विवाद का हवाला देकर कार्रवाई से बचती दिख रही है। रात बहादुरपुर पुलिस चौकी से महज पचास कदम की दूरी पर चारपहिया वाहन से पहुंचे बिहार के कुछ लोग ट्रक चालकों को रोककर जबरन वसूली कर रहे थे। इस दौरान वसूलीकर्ताओं और ट्रक चालकों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। हंगामा बढ़ने पर ट्रक चालकों ने फाइनेंस कंपनी से जुड़े बताए जा रहे बिहार निवासी एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद वसूली गिरोह ने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया, जिससे दोनों पक्षों में फिर झड़प हो गई। कई ट्रक चालकों ने ...