वरिष्ठ संवाददाता, सितम्बर 20 -- पशु तस्करों से निपटने को पुलिस ने मैनुअल के साथ ही इलेक्ट्रानिक्स तरीके से भी निगरानी की तैयारी शुरू कर दी है। बिहार से यूपी में आने वाली सभी तरह की गाड़ियों की निगरानी के लिए कुशीनगर और देवरिया जिले सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में सीसी कैमरा लगवाने की तैयारी है। डीआईजी एस चन्नपा ने दोनों जिलों के बार्डर के थानेदारों को निर्देश दिया है कि अपने यहां के उन सभी कच्चे-पक्के रास्ते, जिनसे गाड़ियां जा सकती हैं, वहां 48 घंटे में सीसी कैमरा लगवाएं। डीआईजी जल्द ही सीसी कैमरों का निरीक्षण भी करेंगे। इसकी निगरानी का जिम्मा सीओ को दिया गया है। कुछ स्थानों पर पहले से सीसी कैमरा लगे होने की जानकारी दी गई है। बाकी स्थानों पर बीट सिपाही-चौकी इंचार्ज स्तर से निरीक्षण कराया जा रहा है। बीट सिपाहियों को निर्देश दिया गया है कि बार...