अलीगढ़, जनवरी 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दीवानी परिसर स्थित लाइब्रेरी सभागार में शुक्रवार व शनिवार को यूपी बार काउंसिल के चुनाव के लिए मतदान कराया जाएगा। इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त कर लिए हैं। करीब तीन हजार से अधिक अधिवक्ता वोट डालेंगे। प्रत्येक मतदाता को सीओपी पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। मतदान स्थल के 100 मीटर परिसर में प्रचार सामग्री नहीं लगाई जाएगी। इसके अलावा मतदान स्थल पर मोबाइल व हथियार नहीं ले जा सकेंगे। चुनाव अधिकारी एडीजे राकेश वशिष्ठ की ओर से बैठक करके दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। इसके तहत दीवानी स्थित पुस्तकालय सभागार में महिला, पुरुष व वरिष्ठ अधिवक्ताओं के लिए अलग लाइन व बूथ बनाए गए हैं। प्रत्याशियों के लिए काउंटर लगाने के लिए दीवानी के गेट नंबर एक से बार कार्यालय तक स्थान मिलेगा। लेकिन, कोई तंबू या...