अयोध्या, जनवरी 16 -- अयोध्या संवाददाता। सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो रहे यूपी बार कौंसिल के चुनाव में पहले दिन जिले के 3691 मतदाताओं में से 1094 अर्थात 29.64 फ़ीसदी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दो दिवसीय मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए पांच जजों के नेतृत्व में 30 कर्मचारियों को लगाया गया है और कुल 32 मतदेय स्थल बनाये गए हैं। इस चुनाव में सदस्य के 25 पदों पर हो रहे चुनाव में कुल 333 दावेदार मैदान में हैं। पहले दिन मतदान के बाद मतपेटिका को सील बंद करवा कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखवाया गया। सुरक्षा और शांति को लेकर भारी पुलिस बल तैनात रहा। शनिवार को भी मतदान जारी रहेगा। मौसम के मिजाज को लेकर यूपी बार कौंसिल के मतदान में सुबह मतदाताओं की तादात कम रही। मगर मौसम में गर्मी बढ़ने के साथ मतदाता ...