लखनऊ, जनवरी 19 -- यूपी सरकार ने ग्रीन हाइड्रोजन के लिए एक्शन प्लान पर काम शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ग्रीन हाइड्रोजन पालिसी के अंतर्गत शोध (रिसर्च), नवाचार (इनोवेशन) और स्टार्टअप इकोसिस्टम को नई धार दिया जाएगा। प्रदेश में दो सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किए जाएंगे और ग्रीन हाइड्रोजन से जुड़े स्टार्टअप्स को पांच सालों तक वित्तीय सहायता दी जाएगी। सरकार ग्रीन हाइड्रोजन की लागत घटाकर यूपी को देश की ग्रीन एनर्जी टेक्नोलॉजी का प्रमुख केंद्र बनाना चाहती है। इस योजना में दो सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किए जाएंगे। इनका उद्देश्य ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन, भंडारण, परिवहन और उपयोग से जुड़ी तकनीक विकसित करना और लागत को न्यूनतम करना है। दोनों सेंटर देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से स्थापित किए जाएंगे। इसमें ह...