नई दिल्ली, जनवरी 12 -- उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर (गोपनीय) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (क्लर्क व अकाउंट्स) के कुल 537 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 19 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड ने साफ किया है कि आरक्षण का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को ही मिलेगा , जबकि अन्य राज्यों के सभी वर्गों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है और इसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा।पदों का विवरण और योग्यता इस भर्ती में सबसे ज्यादा पद असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (क्लर्क) के हैं...