मेरठ, जून 12 -- मेरठ। यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती में पास होने वाले 60 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को 15 जून को लखनऊ में गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नियुक्ति पत्र देंगे। वेस्ट यूपी और दिल्ली-हरियाणा से 10 हजार 304 अभ्यर्थियों को 238 बसों में लखनऊ ले जाने के लिए कवायद शुरू हो गई है। हर जिले में बसों की व्यवस्था कराई जा रही है। पुलिस सुरक्षा में यह बसें जाएंगी और हर जिले से एक राजपत्रित अधिकारी भी साथ जाएगा। यूपी पुलिस में आरक्षी पद के लिए 60 हजार 244 अभ्यर्थी का चयन हुआ था। मार्च 2025 में फाइनल रिजल्ट आया था। इसके बाद इन सभी चयनित अभ्यर्थियों को लखनऊ में 15 जून को नियुक्ति पत्र सामूहिक रूप से दिया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत गृहमंत्री अमित शाह भी रहेंगे। सभी जिलों को आदेश दिया गया है कि स्थानीय स्तर...