लखनऊ, जनवरी 25 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता गणतंत्र दिवस पर यूपी पुलिस के 715 अफसरों व कर्मचारियों को डीजीपी का सेवा अभिलेख व शौर्य के आधार पर उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह और सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह के साथ ही प्रशंसा चिन्ह (प्लेटिनम,स्वर्ण व रजत) मिलेगा। शौर्य के आधार पर चार पुलिस कर्मियों और सेवा अभिलेख के आधार पर 43 पुलिस कर्मियों उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह दिया जा रहा है। शौर्य के आधार पर 11 पुलिस कर्मियों आईपीएस शिवहरि मीना, रामबदन सिंह, अरुण कुमार सिंह, अमृता मिश्रा, जयप्रकाश सिंह को प्लेटिनम प्रशंसा चिन्ह दिया जाएगा। शौर्य के आधार पर 68 पुलिस कर्मियों को स्वर्ण प्रशंसा चिन्ह मिलेगा। इनमें आईपीएस सौरभ दीक्षित, रवि शंकर निम, अंकुर अग्रवाल, इलामारन, ,श्रद्धा नरेंद्र पांडेय, एएसपी हरेन्द्र कुमार,महिला बाल सुरक्षा के डिप्टी एसपी विनोद यादव, ...