नई दिल्ली, जनवरी 22 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। खजूरी खास इलाके में यात्रियों के साथ झगड़ा कर रहे तीन युवकों को रोकना उत्तर प्रदेश पुलिस के हेड कांस्टेबल को महंगा पड़ गया। बदमाश उस समय मौके से चले गए, लेकिन बाद में वापस आए और हेडकांस्टेबल पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि बुधवार को जग प्रवेश चंद अस्पताल से पुलिस को चाकूबाजी की घटना की सूचना मिली। पूछताछ में पता चला कि कुछ यात्री वजीराबाद रोड पर बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन लोग आए और यात्रियों से झगड़ा करने लगे। हेडकांस्टेबल कुलदीप ने बीचबचाव किया तो आरोपी मौके से भाग गए। कुछ ही मिनटों बाद वे वापस आए और उन्हें चाकू मार दिया। हमले के दौरान राहगीर सचिन पांडे ने बीचबचाव करते हुए हेडकांस्टेबल को बचाने की कोशिश की तो...