देवघर, दिसम्बर 17 -- देवघर, प्रतिनिधि। साइबर अपराध के एक मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस टीम ने मंगलवार को मोहनपुर थाना क्षेत्र के चितरपोका गांव में छापेमारी की। इस दौरान गांव निवासी साहबुद्दीन मियां और सनाउल अंसारी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम में शामिल एसआई संजीव कुमार और विश्वास मसीह मोहनपुर थाना पहुंचे थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस ने आसपास क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है और ग्रामीणों से भी जानकारी साझा करने का आग्रह किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...