बुलंदशहर, सितम्बर 8 -- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा दो दिन तक जिले में कराई गई प्रारंभिक अर्हत परीक्षा यानि यूपी पीईटी शांतिपूर्वक संपन्न हो गई है। चार पालियों में जिला प्रशासन ने यह परीक्षा कराई है। परीक्षार्थियों से ज्यादातर यूपी की जनरल नॉलेज और केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वूपर्ण योजनाओं से संबंधित सवाल पूछे गए थे। सेंटर अत्याधिक दूर देने कारण बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने पीईटी से किनारा कर लिया है। जिले में 25 केंद्रों पर आयोग ने 46,944 परीक्षार्थी पंजीकृत किए थे, मगर इसमें से केवल 34,451 परीक्षार्थियों ने दो दिन में परीक्षा दी है और 12,493 ने पीईटी से किनारा कर लिया है। रविवार को दोनों पालियों में 23,472 परीक्षार्थी पंजीकृत थे इसमें पहली पाली में 11736 परीक्षार्थी बैठे तो दूसरी पाली में भी इतने ही छात्रों को बैठाया ...