कुशीनगर, दिसम्बर 25 -- कुशीनगर। जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये विभिन्न प्रावधानों के अंतर्गत पर्यटन इकाइयों को प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा है। इस नीति का उद्देश्य राज्य में पर्यटन निवेश को आकर्षित करना, रोजगार के अवसर सृजित करना व स्थानीय अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करना है। उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन ने बताया कि पर्यटन नीति 2022 के तहत होटल, रिसॉर्ट, होम-स्टे, ट्रैवल एवं टूर ऑपरेटर, मनोरंजन पार्क, साहसिक पर्यटन सहित अन्य पर्यटन संबंधी परियोजनाओं को अनुदान, पूंजी निवेश प्रोत्साहन, व्याज अनुदान, स्टाम्प शुल्क में छूट व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इससे निजी निवेशकों के साथ-साथ स्थानीय उद्यमियों को भी पर्यटन क्षेत्र में आगे आने का अवसर प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों द्वारा प्राप्त प्रस्तावों का परी...