लखनऊ, जनवरी 24 -- उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों की सियासत का सबसे बड़ा उत्सव माना जाने वाला 'त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव' क्या इस साल टल सकता है? यह सवाल अब सियासी गलियारों में तैरने लगा है। राज्य निर्वाचन आयोग मई-जून 2026 तक चुनाव कराने की तैयारी में जुटा है, लेकिन कई ऐसे तकनीकी और प्रशासनिक पेंच फंसते नजर आ रहे हैं, जो इन चुनावों को आगे की ओर धकेल सकते हैं। इन तकनीकी पेच के साथ ही भाजपा-सपा दोनों दलों के वरिष्ठ नेता भी अंदरखाने की बैठकों में यही कहते सुने जा रहे हैं कि विधानसभा चुनाव के बाद ही पंचायतों के चुनाव होने चाहिए। इसके पीछे जो तर्क दिए जा रहे हैं उसे भी काटा नहीं जा सकता है।जनगणना और हाउस लिस्टिंग का बड़ा रोड़ा पंचायत चुनाव समय पर कराने में सबसे बड़ी दिक्कत केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित 'जनगणना 2027' को लेकर शुरू हो रही कवायद है। ...