लखनऊ, जनवरी 24 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश पढ़ा। पीएम ने लिखा कि मैं काशी का सांसद हूं और यूपी के लोगों ने मुझे चुनकर भेजा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश से मेरा खास रिश्ता है। उन्होंने कहा कि यूपी की मिट्टी में कुछ खास है। उत्तर प्रदेश ने सदैव अपने सामर्थ्य से देश को नई दिशा दी है। प्रधानमंत्री ने लिखा कि अपने विशाल जन सामर्थ्य के साथ आज यूपी आत्मनिर्भर भारत अभियान को बल दे रहा है। उत्तर प्रदेश में लाखों की संख्या में एमएसएमई, लघु और कुटीर उद्योग भी हैं। बनारसी साड़ियां हों, भदोही के कालीन हों, कन्नौज के इत्र हों या मुरादाबाद के पीतल के बर्तन, यूपी के हर जिले की अपनी शक्ति है। 'एक जिला एक उत्पाद' अभियान ने यूपी के लाखों लघु उद्योगों को सशक्त किया है। इसक...