लखनऊ, सितम्बर 20 -- उत्तर प्रदेश विधानसभा की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य स्थायी समिति की बैठक की विस्तृत रिपोर्ट शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को सौंपी गई। इसके पूर्व 11 अगस्त को स्थायी समिति की बैठक सतीश महाना की अध्यक्षता में हुई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि प्रदेश ने प्रधानमंत्री के संकल्प टीबी मुक्त भारत को मिशन मोड में अपनाया है। सरकार ने दवा और जांच की व्यवस्था मजबूत की है। साथ ही, रोगियों को पौष्टिक आहार और परामर्श उपलब्ध कराने के लिए निक्षय मित्र अभियान को भी मज़बूत किया है। बैठक में यह सहमति बनी कि कुपोषण उन्मूलन के लिए महिलाओं और माताओं की भूमिका निर्णायक है। प्रतिनिधियों ने कहा कि सशक्त महिला ही स्वस्थ परिवार और समाज की नींव है। रिपोर्ट में उल्लेख है कि पोषण माह और महिला सशक्तिकरण को आपस में जोड़कर व्यापक जन-आंदोलन की शक्ल...