नोएडा, जनवरी 23 -- ग्रेटर नोएडा। नोएडा शिल्प हाट में 24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन होगा। इसका शुभारंभ उत्तरप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी सुनील कुमार शर्मा करेंगे। इस मौके पर 120 स्टॉल लगेंगे। सीडीओ डॉ. शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान मंच व्यवस्था, प्रदर्शनी क्षेत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आमंत्रण व्यवस्था, सम्मान समारोह, सुरक्षा, स्वच्छता, विद्युत, यातायात और पार्किंग व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई। इस बार यूपी दिवस विकसित उत्तर प्रदेश-विकसित भारत की थीम पर मनाया जा रहा है। शिल्प हाट परिसर में पर्यटन, कला एवं संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहर पर आधारित आकर्षक प्रदर्शनियों के स्टॉल लगेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...