जौनपुर, जनवरी 23 -- जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। 24 जनवरी से लखनऊ में होने वाले यूपी दिवस में जौनपुर की इमरती के साथ ही यहां की दरी को भी स्थान मिलेगा। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) में दरी को शामिल किया गया है। इमरती को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए पहले से ही जीआई टैग मिल चुका है। आयोजन में जिलों के व्यंजन भी आकर्षण के केंद्र रहेंगे। उड़द की दाल और देशी घी से बनने वाली इमरती स्वाद और स्वास्थ्य दोनो के लिए बेहतर मानी जाती है। दावा है कि यह एक सप्ताह तक खराब नहीं होती। बाहर से आने वाले लोग इसका स्वाद चखने के साथ ही अपने साथ लेकर जरूर जाते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां आने पर इत्र के साथ इमरती का जिक्र कर चुके हैं। उन्होंने इमरती को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का भरोसा भी दिया था, जिसे जीआई टैग का प्रमाण पत्र मिल गया...