लखीमपुरखीरी, जनवरी 15 -- राजापुर आईटीआई परिसर स्थित आडिटोरियम में यूपी दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में पहले दिन मुख्य अतिथि राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा रहेंगे। वहीं जिले के सभी विधायकों को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रमों की रूपरेखा तय होने के बाद तैयारियां तेजी से चल रही हैं। यूपी दिवस के कार्यक्रमों की शुरुआत 24 जनवरी को मिशन शक्ति कार्यक्रम के साथ होगी। मिशन शक्ति को लेकर जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही आयुष्मान गोल्डन कार्ड, बाल विकास परियोजना की योजनाओं के साथ लाभार्थियों को पोषण पोटली बांटी जाएगी। ट्राईसाइकिल वितरण किया जाएगा। 25 जनवरी को किसान समृद्धि थीम पर कार्यक्रम आयोजित होगी। इसमें विचार गोष्ठी टूलकिट वितरण होगा। कृषि विभाग,...