संभल, जनवरी 25 -- चंदौसी रोड स्थित अस्थायी रोडवेज बस स्टैंड बहजोई पर उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन विकसित उत्तर प्रदेश-विकसित भारत थीम के तहत किया गया। मुख्य अतिथि बिरजू महाराज कथक संस्थान लखनऊ की उपाध्यक्ष डॉ. मिथलेश तिवारी ने जनपद सरस मेले में विभिन्न विभागों, स्वयं सहायता समूहों, ओडीओपी व मिशन शक्ति से जुड़े स्टालों निरीक्षण किया। केजीबीवी की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। इस बीच कार्यक्रम में मौजूद लोगों को विकसित भारत का संकल्प दिलाया गया। शनिवार को कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक गुन्नौर अजीत कुमार राजू तथा भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह खडगवंशी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इसके बाद केजीबीवी आटा की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। प्र...