सहारनपुर, जनवरी 23 -- यूपी दिवस कंपनी बाग की बजाय अब जनमंच व हैबिटेट सेंटर में मनाया जाएगा। मौसम खराब होने के चलते आयोजन का स्थान बदला गया है। 24 एवं 25 जनवरी को होने वाले कार्यक्रमों के तहत आज 24 जनवरी को दोपहर 12 बजे जनमंच सभागार में संसदीय कार्य व औद्योगिक विकास मंत्री जसवंत सैनी कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। डीएम मनीष बंसल ने खराब मौसम के दृष्टिगत निर्देश दिए कि 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस तथा 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं राष्ट्रीय पर्यटन दिवस कम्पनी बाग के स्थान पर जनमंच में आयोजित किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि विभिन्न विभागों द्वारा लगाई जाने वाली स्टाल हैबिटेट सैंटर में लगाई जाएं। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, कृषि एवं विज्ञान विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हस्त...