नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- उत्तर भारत में इन दिनों हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। वहीं घने कोहरे ने मुसीबत और बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने 19 से 21 दिसंबर के बीच उत्तर प्रदेश, बिहार, राजधानी दिल्ली, पंजाब और हरियाणा समेत ज्यादातर राज्यों में भीषण ठंड और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि घने कोहरे की वजह से हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में दृश्यता बेहद कम रहेगी।पहाड़ों में बर्फबारी का अलर्ट मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, गिलगित और बाल्टिस्तान में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों में ठंड में इजाफा करेंगी। मैदानी इलाके की बात करें तो गुरुवार को सबसे कम तापमान इंदौर का 4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं कई...