संतकबीरनगर, अक्टूबर 11 -- मगहर, हिन्दुस्तान संवाद। महान सूफी संत कबीर की निर्वाण स्थली मगहर में यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला लगा है। जिसमें लगी प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। इस में जिले के हुनरमंदों की कला को देखने के लिए लोग पहुंच रहे है। जिसे आयोजन के बारे में जानकारी हो रही है व देखने के लिए पहुंच रहा है। प्रदेश सरकार ने स्वदेशी सामानों को बढ़ावा देने व हुनरमंदों की कला को दिखाने के लिए प्रत्येक जिले में यूपी ट्रेड शो मेला लगा रही है। इसी क्रम महान संतकबीर की आरामगाह में महोत्सव स्थल पर यह मेला लगा है। जिसका गुरुवार को विधिवत उद्घाटन किया गया था। इस मेले में तमाम प्रकार के स्टाल लगाए गए है। जिसमें पीतल नगरी बखिरा के तैयार किए गए बर्तन, कुम्हारों के हाथो के बने सामानों, बुनकरों के हाथो से बुने गए कपड़े, किसानों द्वारा उ...