कानपुर, जनवरी 25 -- कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर होने वाली उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की बहुचर्चित यूपी टी-20 लीग के चौथे सीजन का बिगुल मंगलवार से ग्रीनपार्क स्टेडियम में बजने जा रहा है। लीग के पिछले दोनों सीजन लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए लेकिन चौथे सीजन की शुरुआत से पहले इसका आधिकारिक कार्यालय ग्रीनपार्क खोला जा रहा है। मंगलवार को कार्यालय का शुभारंभ लीग के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर करेंगे। साथ ही यूपी गवर्निंग काउंसिल की बैठक होगा, जिसमें नए सीजन की तैयारियों पर मंथन होगा। डॉ. संजय कपूर ने बताया कि इस बार लीग में दो नई टीमों को शामिल किया जाना प्रस्तावित है। इसके अलावा लीग को दो शहरों में आयोजित करने व नए प्रायोजक लाने संबंधी अन्य सभी तैयारियों को क्रमवार अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके लिए एक निर्धारित स्थल का...