मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 6 -- मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट डा. सुभाष बालियान को इंडियन रेडियोलॉजिकल एंड इमेजिंग एसोसिएशन (आईआरआईए) में उत्तर प्रदेश चैप्टर के अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण किया। यह एसोसिएशन देशभर के रेडियोलॉजिस्ट की एसोसिएशन है। लखनऊ स्थित संजय गांधी पीजी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज स्थित लेक्चर हॉल काम्प्लेक्स एंड कन्वेंशन सेंटर सभागार में देशभर कार्यक्रम हुआ। इसमें रेडियोलॉजिस्ट के बीच मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट डॉ सुभाष बालियान को सम्मानित करते हुए अध्यक्ष पद की घोषणा की गई। इस दौरान उन्होंने पदभार ग्रहण किया। मुजफ्फरनगर सहित अन्य जनपदों के चिकित्सकों ने सुभाष बालियान को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...