सिद्धार्थ, अक्टूबर 4 -- सोहना। सोहना स्थित यूपी ग्रामीण बैंक शाखा पर शुक्रवार को बैंक के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। समारोह का शुभारंभ सेवानिवृत्त स्टाफ कार्यालय परिचरक रामबरन ने फीता काटकर किया। शाखा प्रबंधक रवि रोशन श्रीवास्तव ने बैंक के गौरवशाली इतिहास और वर्तमान में उपलब्ध सुविधाओं पर प्रकाश डाला। शाखा प्रबंधक ने कहा कि बैंक की सेवाओं पर ग्राहकों का गहरा विश्वास बना हुआ है। उन्होंने विशेष रूप से उस ग्राहक का जिक्र किया जिन्होंने बैंक में पहला खाता खोला और आज भी उसी खाते का संचालन कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान बैंक के इतिहास, उपलब्ध सेवाओं और ग्राहकों के अनुभवों पर चर्चा हुई। इस मौके मार्कण्डेय सिंह, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. एसएन सिंह, डॉ. प्रवेश, डॉ. प्रवीन, दीप नारायण सिंह, जय प्रक...