वाराणसी, जनवरी 28 -- वाराणसी। यूपी कॉलेज के छात्रों ने आईआईएम बेंगलुरु में 25 और 26 जनवरी को आयोजित नेशनल बिजनेस प्लान चैंपियनशिप में भाग लिया। बीकॉम अंतिम वर्ष के पांच विद्यार्थी आयुष दुबे, हर्षिता सिंह, गौरी मिश्रा, शिवानी सिंह और श्रेया तिवारी ने कॉलेज का प्रतिनिधित्व किया। प्रतियोगिता में देश के 60 से अधिक कॉलेज की टीमों ने सहभागिता की। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता मेकइंटर्न की ओर से आयोजित थी। प्राचार्य प्रो धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने शिक्षक प्रतिनिधि डॉ. विमर्श मिश्रा सहित सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...