नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- यूपी में मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा ने मतदाता सूची विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) में मतदाताओं को गणना प्रपत्र बांटने में लेटलतीफी पर 21 जिलों के डीएम को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जिले 15 नवंबर तक मतदाताओं को गणना प्रपत्र हर हाल में बांटें। वर्ष 2003 की मतदाता सूची में जिनके नाम हैं, उनकी वर्तमान सूची के साथ मिलान का काम दो दिनों में पूरा किया जाए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में सभी जिलों के डीएम से जानकारी प्राप्त की। इसमें 21 जिलों प्रयागराज, मेरठ, हरदोई, बहराइच, वाराणसी, बलरामपुर, सोनभद्र, गाजीपुर, देवरिया, अमरोहा, जौनपुर, फतेहपुर, गाजियाबाद, शाहजहांपुर, गोरखपुर, कासगंज, आगरा, उन्नाव, बदायूं, बांदा व हापुड़ में लापरवाही मिली है। सीईओ ने इन जिलों के ड...