लखनऊ, सितम्बर 10 -- अब हर तहसील में एक एडवांस्ड स्किल ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किया जाएगा। विद्यार्थियों को उनके घर के नजदीक ही कौशल प्रशिक्षण प्राप्त हो सके इसके लिए यह पहल की जा रही है। यही नहीं इन एडवांस्ड स्किल ट्रेनिंग सेंटर में छात्रों को परंपरागत ट्रेड में प्रशिक्षण के साथ ही ड्रोन टेक्नोलॉजी, आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस (एआई), सोलर एनर्जी इत्यादि के नए कोर्स में ट्रेनिंग दी जाएगी। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की ओर से अभी जिला स्तर पर स्किल ट्रेनिंग सेंटर हैं। किसी जिले में अधिक तो किसी में कम। अब इनका तहसील स्तर तक विस्तार करने की कार्ययोजना तैयार की गई है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को सबसे अधिक लाभ होगा। खासकर छात्राओं को बड़ी राहत मिलेगी। अभी दूर-दराज ट्रेनिंग सेंटर होने से उन्हें कौशल प्रशिक्षण हासिल करने में कठिनाई होती है। वि...