पूर्णिया, जनवरी 24 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंझेली चौक पर बुधवार की देर रात्रि हथियारबंद अपराधियों ने चार दुकानों को निशाना बनाते हुए करीब 17 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी हुई थी। इस मामले को लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष सुदीन राम ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार जीवन सिंह पिता फूल सिंह निवासी पादरी बाजार, जिला गोरखपुर यूपी के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपी से कड़ी पूछताछ की गई है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी की निशानदेही पर फरार साथियों की गिरफ्तारी और सामान बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है। जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...