बस्ती, अगस्त 22 -- यूपी के पुरानी बस्ती थाने की पुलिस ने रुधौली नगर पंचायत अध्यक्ष और लिपिक समेत चार लोगों के खिलाफ गबन व धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है। इन सभी पर काम कराने के बाद ठेकेदार को भुगतान न किए जाने का आरोप है। इतना ही नहीं ट्रेजरी में घूस देने के बहाने दो बार में दो लाख रुपये भी ले लिए। रुपये लेने का ऑडियो सोशल मीडिया पर पहले वायरल हो चुका है। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र स्थित ब्योतहरा निवासी नंदलाल ने पुलिस को तहरीर दी। उसने नगर पंचायत अध्यक्ष रुधौली धीरसेन निषाद, राकेश चौधरी, अजीत और नगर पंचायत रुधौली के लिपिक प्रेम प्रकाश पटेल पर रुपये हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। नंदलाल की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि नंदलाल ने आरोप लगाया है कि राकेश चौधरी और अजीत क...