रुद्रपुर, सितम्बर 16 -- सितारगंज। यूपी के युवक की सितारगंज क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। परिजनों का आरोप है कि युवक की जहर से मौत हुई है। युवक अपनी पत्नी को लेने ससुराल आया था। सोमवार की देर रात्रि ग्राम सरकड़ा में श्मशान घाट के पास युवक की अचेतावस्था में होने की पुलिस को सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस युवक के ससुरालजनों के साथ अचेत युवक को 108 से उप जिला चिकित्सालय लायी। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की शिनाख्त 25 वर्षीय विवेक कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम मोहनपुर, बहेड़ी जिला बरेली के रूप में हुई। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण साफ होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...