लखनऊ, जनवरी 28 -- केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रहा बॉक्सिंग कैंप लखनऊ, संवाददाता। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बॉक्सिंग एरीना में यूपी की अंडर-19 बॉक्सिंग टीम इन दिनों कड़ा अभ्यास कर रही है। शिक्षा विभाग द्वारा पहली बार आयोजित इस विशेष दस दिवसीय कैंप में 10 बालक और नौ बालिकाएं शामिल हैं। सुबह और शाम के सत्रों में छह कोचों की देखरेख में खिलाड़ी पसीना बहा रहे हैं। टीम का मुख्य उद्देश्य पिछले वर्ष के प्रदर्शन (दो रजत और एक कांस्य पदक) को पीछे छोड़कर बेहतर परिणाम हासिल करना है। कैंप में लखनऊ की वैष्णवी पाल (कांस्य पदक विजेता) और जुलानी बिष्ट जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। लखनऊ बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव सहदेव सिंह ने इसे एक सकारात्मक पहल बताते हुए कहा कि खिलाड़ियों के लिए रहने और खाने की उत्तम व्यवस्था की गई है, जिससे वे अपनी कमियों को दूर कर सकें...