विशेष संवाददाता, दिसम्बर 31 -- मदरसों में एक से दस जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। मदरसा शिक्षा परिषद ने मंगलवार को अगले वर्ष की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। जारी किए गए कैलेंडर के मुताबिक अगले साल 43 दिनों का वार्षिक अवकाश रहेगा। यह छुट्टियां 16 फरवरी से 30 मार्च तक रहेंगी। ईद में चार दिन, बकरीद में पांच दिन, मोहर्रम में पांच दिन, शब-ए-बारात और ईद मिलादुन्नबी में मदरसे दो-दो दिन बंद रहेंगे। गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स, हजरत अली के जन्मदिन, होली, महावीर जयंती, डॉ अंबेडकर जयंती, बुद्ध पूर्णिमा, रक्षाबंधन, चेहल्लुम, विजय दशमी, महात्मा गांधी जयंती, दीपावली, गुरु नानक जयंती, और क्रिसमस पर भी मदरसों में छुट्टी रहेगी। मदरसों के प्रबंधक तीन दिन का और प्रधानाचार्य दो दिन का अवकाश स्वीकृत कर सकेंगे। इन अवकाशों क...