हरिद्वार, दिसम्बर 19 -- यूपी के वन मंत्री केपी मलिक और निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी दिव्यानंद पुरी ने दक्षिण काली मंदिर पहुंचकर मां दक्षिण काली की पूजा-अर्चना की। इसके बाद दोनों ने निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि से आशीर्वाद लिया। स्वामी कैलाशानंद गिरि ने मंत्री केपी मलिक और महामंडलेश्वर स्वामी दिव्यानंद पुरी को मां की चुनरी ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि धर्मसत्ता के बिना राजसत्ता अधूरी है और गुरुओं के आशीर्वाद से ही व्यक्ति का कल्याण संभव है। स्वामी दिव्यानंद पुरी को आशीर्वाद देते हुए उन्होंने कहा कि वे युवा और विद्वान संत हैं, वे जापान में सनातन संस्कृति के प्रचार में योगदान देंगे। मंत्री केपी मलिक ने कहा कि गुरु परमात्मा का दूसरा स्वरूप होते हैं और ऐसे संतों का सानिध्य मिलना सौभाग्य की बात ह...